ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। शुरुआती 2 वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में रहेगी। क्योंकि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी तीसरा वनडे में लौटेंगे।
सैमसन को एक बार फिर से किया गया इग्नोर
भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है और यह कहीं ना कहीं हैरान करने वाला भी है क्योंकि संजू सैमसन का वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है लेकिन लगातार संजू सैमसन को इग्नोर किया जा रहा है यहां तक की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को भी जगह दी गई है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों ने लगातार इस फैसले पर सवाल भी उठाएं हैं