ऐसे खिलाड़ी को टीम में रख कर कोई फायदा नहीं जो सिर्फ भारत में रन बनाए

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सायकल की शुरुआत भी होने वाली है। लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो शायद रोहित शर्मा को भी अच्छा ना लगे।

भारत के इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं लेकिन इस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को। घर का शेर बाहर ढेर वाला खिलाड़ी बता दिया है।

संजय संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत की इंग्लैंड सीरीज रोहित शर्मा के लिए उनका टेस्ट करियर आगे बढ़ाने या खत्म करने वाली होगी क्योंकि रोहित शर्मा का विदेशी परिस्थिति में रिकॉर्ड कोई खास नहीं है।

संजय मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि ” एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के लिए सीरीज बनाने या खत्म करने वाली होगी क्योंकि ऐसे बल्लेबाज को टीम में रखने का कोई फायदा नहीं है जिसने 40 टेस्ट मैच खेले हो 34 साल की उम्र हो और जो सिर्फ भारतीय पिचों पर आपके लिए बड़ा स्कोर बना सके।

2014 के इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में केवल एक टेस्ट मुकाबला खेला था और 34 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद 2018 में रोहित शर्मा को टेस्ट मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन 2019 में शुरू हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप से रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में भी एक ओपनर के तौर पर भारत में शानदार प्रदर्शन किया था और टेस्ट मैचों में भी भारतीय टीम के लिए एक ओपनर के रूप में स्थापित हुए ।लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही।

MUST READ