बुरी फंसी सलमान खान की हेरोइन जरीन,इस मामले में हो सकती है गिरफ्तार

बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म वीर में साथ नजर आने वाली उनकी हेरोइन जरीन बुरी तरह फंस गई हैं। एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। इस वारंट के जारी होने के बाद एक्ट्रेस के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। वहीं इस खबर से जरीन के फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।

ये है मामला

दरअसल एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वारंट साल 2018 के एक मामले को लेकर हैं। एक्ट्रेस पर आरोप है कि 6 कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुई।

एक्ट्रेस के खिलाफ इसको लेकर नारकेलडांगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद नारकेलडांगा थाने ने एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस से कोई बात नहीं हो पाई। इसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट ने आरोप पत्र दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

जरीन के फैन हुए मायूस

जरीन खान के खिलाफ इस एक्शन की खबर से उनके फैन मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं इस खबर ने एक बार फिर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया में सुर्खियां भी दे दी हैं।

MUST READ