साईं सुदर्शन ने फाइनल मुकाबले में किया धमाका, चेन्नई के सामने बड़ी चुनौती
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं और 215 रनों की चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने रख दी है। गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से साईं सुदर्शन ने मात्र 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम के लिए इसके अलावा शुभ्मन गिल ने 20 गेंदों में 39 और रिद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 21 रनों की पारी खेली। साईं सुदर्शन ने एक तरह के फाइनल मुकाबले में धमाका कर दिया। क्योंकि इस तरह की बल्लेबाजी करना फाइनल मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी के लिए करना आसान नहीं होता है लेकिन सुदर्शन ने ऐसा कर डाला।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के आज लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। सभी ने जमकर रन खर्च किए। तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक सफलता हासिल की।