रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा

Liberal Sports Desk : रोहित शर्मा भारत के सीमित ओवर क्रिकेट का एक ऐसा बल्लेबाज है जिसके नाम हर एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे टेस्ट मैचों में भी वह अपनी क्षमता दिखाने लगे हैं और इसका नजारा हमें इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मुकाबलों में देखने भी मिला है जहां लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए लेकिन टेस्ट मैच में भी उन्होंने यह साबित कर दिया है कि विदेश में भी अब वह पूरी तरह से टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। अब इसी को लेकर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ” मैंने जो कुछ भी मैच देखा है और रोहित की बल्लेबाजी देखी है उससे यह लगता है कि रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में बेहद सुधार किया है। और बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने यह दिखाया है कि वह कैसे कठिन परिस्थिति और दूसरी परिस्थिति में भी उसी अनुसार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा जिस तरह से पहले दो टेस्ट में केएल राहुल का बखूबी साथ दिया है यह बात आप समझ आती के रोहित शर्मा पूरी तरह से नेतृत्वकर्ता की तरह केएल राहुल का साथ दिया है। जहां तक उनके पुल और हुक शॉट पर आउट होने की बात है तो रोहित शर्मा ने कई बार पुल और हुक शॉट की बदौलत ही गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है।

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कहा कि “कई बार शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाने के कारण आपके दिमाग में कई चीजें चलती हैं जिसकी वजह से तकनीकी गलतियां हो जाती हैं। ऐसा सब के साथ होता है। आप की बल्लेबाजी में चिंता दिखाई देने लगती है इसलिए आप अच्छी पारियों की बदौलत इसकी भरपाई करना चाहते हैं ऐसा सबके साथ हो जाता हैं।

MUST READ