वनडे सीरीज से पहले रुतुराज गायकवाड़ का बयान – श्रीलंका में धोनी और डुप्लेसिस की सलाह आएगी काम
इस समय टीम इंडिया श्रीलंका में है और वहां वनडे सीरीज खेलनी की तैयारी कर रही है जिसकी शुरुआत अब 18 जुलाई से होगी। इस दौरे में भारत की तरफ से कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और हर खिलाड़ी इस समय मौके की तालाश में है। शिखर धवन की अगुवाई में भारत को श्रीलंका में वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है लेकिन धवन के लिए सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग इलेवन चुनना होगा। इसी के बीच आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले रुतुराज गायकवाड़ भी खुद को साबित करना चाहते हैं और उन्होंने वनडे सीरीज से पहले कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो धोनी और डुप्लेसिस की सलाह ु के काम जरूर आएगी।
रुतुराज गायकवाड़ ने कहा – जब मैं आईपीएल खेल रहा था तो मुझे धोनी जैसे कप्तान और डुप्लेसिस जैसे सीनियर खिलाड़ी का काफी साथ मिला और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसका फायदा मैं मौका मिलने पर श्रीलंका में लेना चाहूंगा। धोनी ने हमेशा मुझे ओपनिंग करने का मौका दिया चाहे मैं रन नहीं भी बना रहा था। उन्होंने लगातार मौके दिए और समझाते रहे जिसके बाद मैंने उन्हें निराश नहीं होने दिया और चेन्नई के लिए रन बनाए। मैंने डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए भी रन बनाए इसलिए अब भारत के लिए मौका मिला तो उनकी सलाह मेरे जरूर काम आएगी।
आपको बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ के साथ ही और भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में अपनी दावेदारी ठोकना चाहते हैं लेकिन बात मौका मिलने की है क्योंकि टीम के कप्तान धवन और कोच द्रविड़ पहले ही बता चुके हैं कि हमारे पास मुकाबले कम है और खिलाड़ी जतदा इसलिए सबको मौका देना तो मुश्किल काम है लेकिन जिसे भी मौका मिलता है उसे अपने आप को साबित करना होगा। अब देखने वाली बात होगी भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ पहले वनडे मैच में उतरेगा।