दिल्ली की मस्जिद पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत , चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी से की मुलाकात , आखिर क्या है प्लान ?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली की कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में पहुंचकर मुख्य इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी और अन्य कई मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की।इलियास ऑल इंडिया इमाम आर्गनाइजेशन के चीफ हैं । इससे पहले मोहन भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरेशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह ने मुलाकात की थी ।

आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत की चीफ इमाम से मुलाकात को लेकर आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं । यह एक सतत सामान्य संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है ।

बता दें कि तक़रीबन एक घंटे चली संघ प्रमुख और चीफ इमाम के बीच यह मुलाकात एक बंद कमरे में हुई है। मोहन भागवत के साथ इस दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल , रामलाल और इंद्रेश कुमार थे ।

मुस्लिमो को साधने संघ का प्रयास

मोहन भागवत की इन मुस्लिम नेताओ के साथ लगातार हो रही मुलाकात को लेकर सियासी पंडितो का कहना है कि संघ साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिमो को साधने के लिए खुद मैदान में है। संघ यह भली भांति जानता है कि भाजपा से ज्यादा मुस्लिम नेताओ के निशाने पर संघ रहता है। ऐसे में संघ ने खुद यह जिम्मा लिया है। इससे पहले यूपी चुनाव के दौरान भी संघ ने कई आंतरिक बैठके कर मुस्लिम महिलाओ को साधा था जिसका परिणाम चुनावी नतीजों में देखा गया था। यही वजह है कि अब संघ प्रमुख लगातार बड़े मुस्लिम नेताओ को साधने में जुटे हैं।

MUST READ