आज एक्शन में दिखाई देगी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम

Liberal Sports Desk : आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेले गए पहले मुकाबले से हो चुकी है। लेकिन फैंस को इंतजार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के मैच का है जो आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी। इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम फैन्स की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। और विराट कोहली एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, जैसे बड़े आज एक्शन में दिखाई देंगे।

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच दिखाई देगा सुपरहिट मुकाबला

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम दूसरे चरण में अपने पहले मैच की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। जहां एक और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मोर्गन संभाल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली एंड कंपनी आज एक बार फिर से जीत से शुरुआत करना चाहेगी। बेंगलुरु की टीम के मजबूत पक्ष की बात करें तो टीम का बल्लेबाजी पक्ष बेहद मजबूत है। क्योंकि बल्लेबाजी पक्ष में कप्तान विराट कोहली एबी डिविलियर्स ग्लेन मैक्सवेल, देवदत्त पादिक्कल,जैसे बल्लेबाज मौजूद है जो अकेले अपने बल पर मैच का रुख टीम की ओर मोड़ सकते हैं।

अपने बल्ले से कमाल करना चाहेंगे कप्तान विराट कोहली

पिछले कुछ समय से लगातार विराट कोहली के बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड की सीरीज पर विराट कोहली का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था। लेकिन अंत की चार पारियों में विराट कोहली ने तीन अर्धशतक लगा डाले थे और यह भी दर्शा दिया था कि अब धीरे-धीरे वह अपनी लय में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब ऐसे में फैन्स एक बार फिर से यह उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली के बल्ले से उन्हें शानदार प्रदर्शन देखने मिले। क्योंकि फैन्स मैदान पर विराट कोहली को देखना बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली भी चाहेंगे कि फैंस को निराश ना करें और एक शानदार बल्लेबाजी करें।

MUST READ