भारत के साथ टेस्ट सीरीज से पहले डरे जो रुट, जानें विराट कोहली की कप्तानी को लेकर क्या बोला

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चूका है और अब सबकी निगाहें आने वाली इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज पर होगी। फिलहाल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है और वहां दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है जिसके बाद टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मेदान पर 5 फरबरी को खेला जाना है और दोनों ही टीमों ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का बड़ा बयान निकलकर सामने आया है जिसमें उन्होंने इस सीरीज को मुश्किल बताते हुए अपने विचार रखे हैं। रुट का मानना है की भारत जैसी टीम को उनके घर में हराना सबसे मुश्किल काम है और ये सीरीज हमारे लिए कड़ी चुनौती होगी।

इंग्लैंड के कप्तान ने अपने बयान में कहा – भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त तरीके से सीरीज जीतकर आई है और उन्हें हराना अब आसान काम नहीं होगा, वहीं रुट ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए भी कहा की कोहली की कप्तानी शानदार रही है और मैदान में उनका होना हमारी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा है और भारत के लिए सबसे बड़ा फायदा। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी फिर से विराट कोहली के हाथों में होगी और रहने बतौर उपकप्तान कोहली का साथ देंगे। अब देखना होगा की जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, क्या वही परफॉरमेंस टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ भी दिखा पाएगी यां फिर नहीं क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीम को भारत हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहेगा।

वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसेन और ग्रेम स्वान ने भी इंग्लैंड टीम को चेतावनी देते हुए कहा की अब बीएस भारत को हराने की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। केविन ने इस सीरीज को लेकर कहा – भारतीय टीम जरूर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर आई है लेकिन हमारी टीम इतनी कमजोर नहीं है और टीम इंडिया को टक्कर देने में सक्षम है। स्वान ने भी अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा – ऑस्ट्रेलिया अब पहले जैसी टीम नहीं रही और इंग्लैंड भारत में जाकर टेस्ट सीरीज जीत सकती है क्योंकि इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया से भी बेहतर रहा है। अब देखने वाली बात होगी की इन दोनों टीमों के बीच पलड़ा किसका भारी रहेगा और कौन इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहेगा।

वहीं दोनों टीमों की बात की जाए तो भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, कुछ चोटिल खिलाड़ियों को पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर रखा गया है और हार्दिक पांडया और तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है जिसका फायदा टीम को जरूर मिलने वाला है। वहीं अक्षर पटेल को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड टीम को देखें तो, उनकी टीम में भी सभी अहम खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हो चुकी है और साथ ही एंडरसन – ब्रॉड की जोड़ी भी टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अब देखना होगा पहले टेस्ट मैच में दोनों कप्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।

MUST READ