2019 के पहले का फार्म पाना चाहते हैं रोहित.. ऐसा हुआ तो विरोधी टीमों को कर देंगे तहस-नहस

भारतीय टीम अब एशिया कप के साथ विश्व कप पर नजरें जमाए हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अनुभवी और नवोदित खिलाडिय़ों से सजी टीम किसी भी विरोधी टीम को दिन में तारे दिखा सकती है। इस टीम में रोहित, विराट और हार्दिक जैसे खिलाड़ी हैं, तो अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लौट आए हैं। टीम में प्रसिद्ध कृष्णा जैसी युवा सनसनी है तो युवा बल्लेबाजों की भी कमी नहीं है। हालांकि रोहित शर्मा भारत में होने वाले विश्व कप के दबाव को नहीं मानते। उनका कहना है कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि खुद को सहज रखूं और उन बाहरी चीजों के बारे में चिंता नहीं करूं।

2018 में एशिया कप जीता था
रोहित कहते हैं कि मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था। मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी। मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है। रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने 2018 में एशिया कप जीता था।

MUST READ