रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेल्यूट कर दिया इस बात का जवाब

Liberal Sports Desk : लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 83 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी उसी लय में लौट आए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं लंबे समय से रोहित शर्मा के बल्ले से विदेश में लंबी पारी नहीं लग रही थी लेकिन उन्होंने आखिरकार 83 रनों की शानदार पारी खेली डाली। हालांकि वह शतक से चूक गए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन उससे पहले उन्होंने कठिन परिस्थितियों में 83 रन बनाते हुए भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत दी जिसके बाद भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतरे जहां उनसे एक पत्रकार ने यह सवाल किया कि 15 अगस्त को यदि भारतीय टीम लॉर्ड्स में जीतती है तो यह उनके लिए कितना अहम होगा। क्योंकि 15 अगस्त को मैच का चौथा दिन रहेगा और भारतीय टीम की जो स्थिति पहले दिन नजर आ रही है उससे उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त के दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा सकती है ऐसे में रोहित शर्मा ने बड़े शानदार अंदाज में इस बात का जवाब दिया।

रोहित शर्मा ने बड़े शानदार अंदाज में इस बात का जवाब देते हुए सेल्यूट किया और कहा कि अगर यह हुआ तो बड़ी बात होगी बहुत बढ़िया हो जाएगा

फैंस को रोहित शर्मा का यह अंदाज बेहद ही पसंद आया। उसके बाद यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा। रोहित शर्मा फैंस के बेहद पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं चाहे वह भारतीय फैंस हो या फिर विदेशी फैंस। रोहित शर्मा ने हर जगह अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और रोहित शर्मा इन अंदाज के लिए जाने भी जाते हैं।

MUST READ