रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने उस स्थिति में शतक जड़ा जब भारतीय टीम इंग्लैंड से 99 रनों से टेस्ट मैच में पिछड़ गई थी भारतीय टीम के ऊपर दबाव था और उस दबाव से रोहित शर्मा ने निकलते हुए भारतीय टीम को भी अब उससे स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां से अब यह कहा जा रहा है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत भी सकती है। रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार पारी खेली। और इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा इंग्लैंड में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसमें तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड में जाकर शतक लगाए हैं।

इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में शतक लगाते ही वह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो रिकॉर्ड अपने आप में यह दर्शाता है कि रोहित शर्मा कितने काबिल बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिसने इंग्लैंड में जाकर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। आपको बता दें रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान लगातार पांच शतक लगाए थे उसके बाद रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में T20 सीरीज में भी शतक लगाया था और अब ओवल टेस्ट मैच में भी शानदार शतक लगा दिया और पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए जिस ने इंग्लैंड में जाकर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा को इस इंग्लैंड दौरे से पहले सबसे ज्यादा यह कहा जा रहा था कि यह सीरीज रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यही से पता चलेगा कि रोहित शर्मा ने विदेश में रन बनाने की काबिलियत है या नहीं। और रोहित शर्मा ने इस सीरीज में वह सब कुछ करके दिखा दिया जो एक चैंपियन खिलाड़ी को करना होता है।

MUST READ