सिराज की गेंदबाजी के दीवाने हुए रोहित शर्मा, तारीफ में कह डाली बड़ी बात
भारत और श्रीलंका की टीम के बीच रविवार को कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कहर बरसा दिया। भारतीय टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल की शुरुआती 16 गेंद में ही श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर एक नया रिकॉर्ड तो बनाया ही. इसके साथ ही उन्होंने कुल मिलाकर इस मुकाबले में सात ओवर में 21 रन कर 6 विकेट लिए और श्रीलंका की टीम को मात्र 50 रनों पर समेट दिया।
मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। और मोहम्मद सिराज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ को सौंप दिया।
एशिया कप का फाइनल मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। रोहित शर्मा ने कहा कि “जब वह वह स्पैल डाल रहा था, तो हम सभी उसका सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने सात ओवर फेंके, जो काफी है। मैं सिराज से गेंदबाजी कराना जारी रखना चाहता था, लेकिन मुझे हमारे ट्रेनर से मैसेज मिला कि हमें अब उसे रोकने की जरूरत है। वह खुद भी और गेंदबाजी करने के लिए काफी बेताब था, जो स्वाभाविक था। लेकिन मेरा काम है कि मैं अपने खिलाड़ियों को शांत करूं और उन्हें बहुत अधिक उतावला न होने दूं।
और जिस अंदाज में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे वह दर्शा रहा था कि वो कितनी ज्यादा लय में थे और गेंदबाजी करने के लिए कितना उत्सुक थे। यही वजह रही कि उन्होंने एकतरफा अंदाज में ही श्रीलंका के बल्लेबाजों को समेटकर रख दिया।