रोहित और हार्दिक के बीच आज होगा मुकाबला

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। आज जो टीम जीतेगी वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। लेकिन जो टीम हारेगी उसका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा और टीम बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज अहम मुकाबला है और दोनों ही में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी।

रोहित और हार्दिक पांड्या में आज होगा महा मुकाबला

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच जब आज मुकाबला होना है तो सभी की निगाहें मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर होंगी। क्योंकि अब एक तरह से यह मुकाबला रोहित बनाम हार्दिक हो गया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में जिस तरह से कुछ इंटरव्यू आए हैं पहले हार्दिक ने कई चीजें कहीं तो रोहित ने इंटरव्यू में कई तरह की बातें कही है। ऐसे में आज जब दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा तो यह भिड़ंत भी दिलचस्प होगी।

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ही ही कप्तानों का प्रदर्शन अब तक इस आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं बने हैं तो वही हार्दिक बतौर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। ऐसे में अगर आज दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह दोनों टीमों के लिए अच्छी बात होगी।

MUST READ