श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 41 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ एशिया कप 2023 के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।

रोहित ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 10000 रन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शानदार 53 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि 241वी पारी में हासिल की है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 205 पारियों में 10000 रन पूरे किए हैं।

MUST READ