महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी बात कह गए ऋतुराज गायकवाड
Liberal Sports Desk : रविवार से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में मात देते हुए जीत के साथ शुरुआत की है। और चेन्नई की इस जीत के सूत्रधार रहे हैं युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड। जिन्होंने चेन्नई की एक ऐसी पारी को संभालते हुए एक ऐसे स्कोर तक पहुंचा दिया जहां से चेन्नई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। क्योंकि महज 24 रनों पर चेन्नई के चार विकेट गिर गए थे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहकर बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए। और चेन्नई का मैच मैं जीत भी दिला दी। जिसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऋतुराज गायकवाड ने दिया बड़ा बयान
मैच खत्म होने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि ” मैं अपने इस प्रदर्शन के लिए सीएसके मैनेजमेंट और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया अदा करता हूं। जब माही भाई आपके साथ होते हैं और मैनेजमेंट का आपके साथ समर्थन होता है तो फिर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है। गायकवाड़ ने कहा कि श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद उन्हें तैयारियों में बेहद मदद मिली। शुरुआत में गेंद स्विंग और सीम हो रही थी इसलिए मुझे स्पिनरों के ऊपर चांस लेना पड़ा। जड्डू अभी क्रीज पर आया था और मुझे मौके बनाने पड़े।
ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई की पारी को उस वक्त संभाला जब चेन्नई शुरुआती 6 ओवरों में ही 24 रनों के अंदर अपने चार बड़े विकेट खो चुकी थी। जिसमें सुरेश रैना,मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, और फाफ डुप्लेसी जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल थे। ऐसे में एक समय ऐसा भी लग रहा था कि चेन्नई की टीम 100 रनों के अंदर ही ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने एक तरफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को उस स्थिति तक पहुंचा दिया जहां से चेन्नई पूरी तरह से मैच में बनी हुई थी।