आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि कुछ नए नियम भी इस आईपीएल सीजन में लागू किए गए हैं। उसी की जानकारी हम आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं जिसमें नए नियम इंपैक्ट प्लेयर को लेकर दिल्ली कैपिटल के कोच पॉन्टिंग ने भी बड़ा बयान दिया है।

नए नियम में से एक है इंपैक्ट खिलाड़ी नियम जिसमें टॉस के बाद भी टीमें अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। आपको बता दें सभी टीमें अपनी प्लेइंग 11 के अलावा 5 सब्सीट्यूट खिलाड़ियों का भी नाम टॉस में बताएंगी जो खेल के किसी भी समय प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। इसी नियम को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।

दिल्ली कैपिटल की टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने एक इवेंट के दौरान कहा कि “इस नियम से अब ऑलराउंडर की भूमिका के बारे में काफी अच्छी तरह से पता चलेगा। इससे खिलाड़ियों के वर्ल्ड क्लास होने का अच्छा महत्व पता चलेगा। आप किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज को सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में ऐसे ही शामिल नहीं कर पाएंगे। कई टीमें अब नंबर 7 तक अपने बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करना चाहेगी और ऐसे खिलाड़ियों को मौका देगी जो 1 से 2 ओवर भी फेंक सकें।

MUST READ