उत्तराखंड में रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल लगाएंगे AAP की नैय्या पार, केजरीवाल ने घोषित किया CM उम्मीदवार
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। पार्टी ने पहले ही उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था वही अब सीएम के चेहरे को भी जनता के सामने खड़ा कर दिया है। मंगलवार को देहरादून में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा की।
मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में उत्तराखंड में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार के तौर पर रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल का नाम घोषित किया है। कर्नल अजय कोठियाल का नाम सीएम उम्मीदवार के तौर पर घोषित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आए थे तब आम आदमी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर उत्तराखंड की जनता से पूछा था कई तरह के सर्वे कराए गए थे जिसमें जनता ने अजय कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह निर्णय आम आदमी पार्टी ने नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने लिया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अजय कोठियाल वह शख्स है जिन्होंने फौज में रहकर देश की सेवा की अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकियों का सामना किया इन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान और देश के दुश्मनों का सामना किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भी दो गोलियां अजय कोठियाल के शरीर के अंदर हैं ये दो गोलियों को साथ लेकर घूमते हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देश भक्तों की जरूरत है जो अपनी जान की बाजी लगाकर उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करें।