370 हटाई ..नोटबंदी भी की , तो धर्मांतरण पर क्यों नहीं लाते कानून ? भूपेश बघेल का भाजपा पर फूटा गुस्सा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हांथो लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे 370 हटा सकते है और नोटबंदी कर सकते हैं तो धर्मंतरण पर कानून क्यों नहीं लाती।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यहां आकर कहते हैं कि जो लोग धर्मांतरित हैं उनको आदिवासी और अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिलना चाहिए। केंद्र में उनकी सरकार है, वे इस पर क़ानून क्यों नहीं लाते? सीएम बघेल ने कहा कि आपने 370 हटाई, नोटबंदी लाए, जीएसटी लाए सब हो गया। तो यह भी कर लें.

नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं भाजपा के लोग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उनके पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। वे 15 साल तक सत्ता में रहे और ‘आदिवासी समुदाय’ के लिए कुछ नहीं किया, उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया.

MUST READ