टाइगर के गाए हुए ‘वंदे मातरम’ song को लेकर पीएम मोदी ने कहा – वन्दे मातरम के बारे में आप…

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब उतर चुके हैं। बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार डांस और फिल्मों में जानदार एक्शन के चलते बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की अलग ही पहचान है। इसी के साथ अब टाइगर अपनी आवाज में एक गाना भी गाया है यह गाना इसलिए भी और खास हो जाता है क्योंकि यह गाना देश भक्ति से भरा हुआ है। टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “वंदे मातरम”गाना गाया है। टाइगर के गाने को जमकर सराहा जा रहा है। वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टाइगर के वंदे मातरम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाये हुए वन्दे मातरम सॉन्ग को रिट्वीट किया जिसमें टाइगर ने लिखा कि वंदे मातरम सिर्फ शब्द नहीं है बल्कि भावनाएं हैं ऐसी भावनाएं जो हमें अपने राष्ट्र के प्रति कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक छोटा सा प्रयास 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह काफी रचनात्मक प्रयास है आप वन्दे मातरम के बारे में जो कह रहे हैं मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। बता दें कि टाइगर श्रॉफ के इस सॉन्ग वंदे मातरम को यूट्यूब में अब तक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका।

MUST READ