यूपी चुनाव में ‘बहन जी को CM बनाना है’ के नाम पर हो रही वसूली, मायावती ने लोगों को किया सावधान
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है जिनमें बसपा भी पूरी तरह सक्रिय है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर लोगों से चंदा वसूली की जा रही है। इस बात का खुलासा खुद बीएसपी चीफ मायावती ने ही किया है।
दरअसल बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिए गए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उत्तर प्रदेश में बहन जी को सीएम बनाना है के नाम पर लोगों से चंदा वसूली कर रहे हैं ऐसे उन पर आरोप लगे हैं। जयप्रकाश पर ऐसे आरोप लगे कि वे अलग-अलग जगह उत्तर प्रदेश में घूम कर 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा और मायावती के नाम पर चंदा वसूली का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीएसपी मूवमेंट की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सोच से भटकाव के कारण पार्टी से निष्कासित किए जा चुके पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्वारा इन दिनों बहन जी को सीएम बनाना है के नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चंदा आदि वसूली घोर अनुचित है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में नागरिकों से ऐसे सभी लोगो से सावधान रहने की अपील की है।