Liberal TV पर पढ़े आज की 10 बड़ी खबरे, जाने देश का पूरा हाल
1 – देशभर में शुरू हुआ कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल के लिए लड़ाई में शामिल हुए खरगे और प्रियंका
राहुल गाँधी की लोकसभा लोकसभा से उनकी अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक दिवसीय ‘सत्याग्रह’ आयोजित कर रही है। कांग्रेस का यह सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे खत्म होगा।
2 – Dis’Qualified MP : सांसदी जाने के बाद राहुल ने बदला Twitter का बायो, मोदी सरकार पर कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लोकसभा से उन्हें अयोग्य घोषित किये जाने के बाद अब अपने ट्विट्टर के बायो पर बदलाव किये हैं।राहुल गांधी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल पर ‘डिसक्वालिफाइड एमपी’ यानि कि अयोग्य सांसद लिख दिया है। एक तरह से राहुल गाँधी ने अपने ट्विट्टर बायो के जरिये मोदी सरकार पर तंज भी कसा है। अमूमन सांसद नहीं रह जाने के बाद राजनेता पूर्व लिखते हैं। लेकिन राहुल गाँधी ने खास तौर पर अपने ट्विट्टर में डिसक्वालिफाइड एमपी लिखा है।
3 – कांग्रेस के सत्याग्रह में हुई जगदीश टाइटलर की एंट्री,सिख दंगो के आरोपी की मौजूदगी से खड़ा हुआ विवाद
कांग्रेस आज देशभर में सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस का यह सत्याग्रह प्रदर्शन राहुल गाँधी की संसद से अयोग्यता के खिलाफ है। दिल्ली के राजघाट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाँधी समेत कई राजनेता मौजूद हैं। हालाँकि इस बीच कांग्रेस के सत्याग्रह में 1984 के सिख दंगो के आरोपी जगदीश टाइटलर की एंट्री ने विवाद खड़े कर दिए हैं।
4 – राजघाट में भाजपा पर बरसी प्रियंका, पूछा – क्या भगवान राम थे परिवारवादी ?
दिल्ली के राजघाट में राहुल गाँधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह चल रहा है। इस बीच पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है। प्रियंका ने गाँधी परिवार के खिलाफ लगाए जाने वाले परिवारवाद के आरोपों पर मोदी सरकार को घेरा है। प्रियंका ने कहा कि आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?
5 – राहुल के समर्थन में उतरना KCR को पड़ा भारी, जाने कैसे लगा BRS को बड़ा झटका ?
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सांसदी जाने के खिलाफ पूरे विपक्ष ने एक सुर में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी। इन राजनेताओ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख केसीआर भी शामिल थे। लेकिन अब राहुल गाँधी के समर्थन में उतरना केसीआर को ही भारी पड़ गया और उनकी ही पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका लगा है।
6 – जब पिता के जनाजे के पीछे-पीछे चलने लगा मेरा भाई…राहुल के इस 32 साल पुराने किस्से का जिक्र कर भावुक हुई प्रियंका
कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के राजघाट में राहुल गाँधी की संसद से अयोग्यता के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शन कर रही है।इस प्रदर्शन में पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी भी शामिल हुई। प्रियंका ने मंच से बोलते हुए मोदी सरकार के खिलाफ एक के बाद एक कई हमले किये। इस दौरान कई मौको पर प्रियंका अपने भाई राहुल और परिवार को लेकर भावुक भी हुई। प्रियंका ने साल 1991 का 32 साल पुराने उस किस्से का भी जिक्र किया जब उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या कर दी गई थी।
7 – एयरपोर्ट पर जींस के साथ शॉल में नजर आई कियारा, Video हुआ Viral तो फैंस ने इस वजह से कर दिया ट्रोल
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का देर रात वाला लुक भी सामने आया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
8 – भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी अपनी जान
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए रविवार को बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने उत्तर प्रदेश के बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। एक्टर्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगा ली। इस खबर के सामने आते ही आकांशा के परिवार और पूरी भजपुरी इंडस्ट्री समेत उनके फैंस बुरी तरह से सदमे हैं।
9 – गुजरात से यूपी लाया जा रहा गैंस्टर अतीक अहमद,माफिया को सड़क रास्ते से प्रयागराज लाएगी यूपी पुलिस
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज की जेल लाया जा रहा है। यूपी पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने अपहरण के एक पुराने मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है। इस मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि इस मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए एक पुलिस टीम को साबरमती जेल भेजा गया है।
10 – अतीक अहमद के यूपी आने से पहले सियासत तेज, अखिलेश बोले – योगी ने पहले बता दिया होगा कार कहाँ पलटेगी
माफिया अतीक अहमद को लेकर गुजरात से यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में पेश करने के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। 28 मार्च को अतीक अहमद को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।