Liberal TV पर पढ़े 30 मई 2023 की सुबह की बड़ी ख़बरें,जाने देश का पूरा हाल
1 – जल रहा मणिपुर, गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे इंफाल, क्या थमेगा विवाद
मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है। 3 मई से लेकर अब तक हिंसा, तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाओं में 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हैं।
2 – कंबोडिया के राजा का भारत में भव्य स्वागत, पहुंचे राजघाट
कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी भारत की अपनी पहली तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्रियों का क नोरोडोम सिहामोनी से परिचय कराया
3 – शाहरूख-रणवीर ने ठुकराया ऑफर तो खुद डॉन बनने का ले लिया डिसीजन
अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म डॉन के दो रीमेक डॉन और डॉन-2 आ चुके हैं। अब डॉन-3 की तैयारी है। लेकिन उससे पहले शाहरूख ने फिल्म से किनारा कर लिया।
4 – आईपीएल विजेता सीएसके पर रुपयों की बरसात, रनर अप भी मालामाल
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 20 करोड़, जबकि रनर अप गुजरात टाइटन्स को साढ़े 12 करोड़ रुपये मिले।
5 – ‘2014 से पहले था घोटालों का देश, अब 2030 तक बनेगा विश्व का ड्रोन हब’
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2014 से पहले भारत घोटालों के देश के रूप में जाना जाता था।
6 – राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 8 की मौत, 34 घायल
राजस्थान के झुंझुनू में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली कुछ लोगों को मनसा माता मंदिर की तरफ लेकर जा रही थी।
7 – फर्जी वेबसाइट से ली ओटीपी और बैंक खाता खाली..!
फर्जी वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 5 अंतर्राज्यीय साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर ओटीपी के माध्यम से उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर उसे खाली कर देते थे।
8 – अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत
पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर के कटरा जा रही एक बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई।