Liberal TV पर पढ़े 30 मई 2023 की दोपहर तक की बड़ी ख़बरें,जाने देश का पूरा हाल
1 – रणदीप के अलावा साउथ के सुपरस्टार राम चरण भी बना रहे सावरकर पर फिल्म
वीर सावरकर कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं, तो भाजपा व आरएसएस उन्हें महान क्रांतिकारी मानती है। इस बीच उनकी बायोपिक स्वातंत्र्यवीर सावरकर रिलीज होने को तैयार है।
2 – आईपीएल में 4 टीमों का रहा दबदबा, जानें किसने कितनी बार जीता टाइटल
धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। लेकिन 16 साल के इतिहास में सिर्फ 7 टीमें ही ऐसी रहीं, जो चैंपियन रहीं।
3 – मनीष सिसोदिया को फिर झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब नीति के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
4 – दिल्ली में निर्मम हत्या करने के आरोपी साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड
दिल्ली में 16 साल की लडक़ी साक्षी की चाकू मारकर और पत्थर पटककर निर्मत हत्या करने के मामले में आरोपी साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है
ये भी पढ़ें : Liberal TV पर पढ़े 30 मई 2023 की सुबह की बड़ी ख़बरें,जाने देश का पूरा हाल
5 – अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
6 – राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस की पॉलिटिक्स हुई पॉजिटिव ,क्या फिर साथ आ गए गहलोत और पायलट ?
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे में जबरदस्त बिखराव और टूट देखने को मिल रही थी। पहले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के दौरान गहलोत समर्थित विधायकों का हाईकमान के खिलाफ हाईवोल्टेज ड्रामा और हालही में सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के विरुद्ध पदयात्रा के जरिये अभियान।
7 – सीडीएस बोले-चीन ने उत्तरी सीमा पर नहीं बढ़ाई तैनाती, दावा बनाए रखेंगे
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि चीन की सेना की तैनाती उत्तरी सीमा पर बढ़ नहीं रही, वह उतनी है जितनी 2020 में थी। भारतीय सेना हरसंभव प्रयास कर रही है कि स्थिति न बिगड़े।
8 – मणिपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा 12 बिंदुओं का एक्शन प्लान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 4 पन्नों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की है कि मणिपुर में क्या कार्रवाई होनी चाहिए।
9 – उत्तरी सीमा पर आगे नहीं बढ़ रहे चीन के सैनिक,सीडीएस अनिल चौहान का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के पुणे के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में सीडीएस जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बल एलओसी पर हमारे दावों की वैधता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।सीडीएस चौहान ने इस बीच सीमा पर चीन के मुद्दे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
10 – श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ, ट्रस्ट ने दी यह एडवायजरी
श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ है। तीर्थ दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों से बर्फ पिघलने तक यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया है।
11 – एमपी में कौन लगाएगा इस बार भाजपा की नैया पार,महाराज या फिर शिवराज ? जाने क्या कहते हैं मौजूदा हालत
देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक के बाद अब चुनावी रथ मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ने लगा है।मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में इस साल नवम्बर में चुनाव होने हैं। राज्य में इस वक्त शिवराज सिंह चौहान के नर्तृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है।इससे पहले साल 2018 में पिछली बार हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा शासन के 15 सालो के अजय रथ को रोकते हुए सत्ता में अपना कब्ज़ा स्थापित किया था।
12 – इन पांच राज्यों पर अब देश की नजर, 2024 से पहले साबित हो सकते हैं सत्ता का सेमीफाइनल
देश में इस साल के मध्य तक चार राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। हालही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आये थे जहाँ कांग्रेस ने सत्ता हासिल की। इससे पहले त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड में चुनाव हुए। वहीं इस साल के अंत में पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे।आने वाले पांच राज्यों के ये चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल साबित होंगे। आइये जानते हैं इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने अहम् साबित होंगे।