भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद सहवाग हरभजन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की आई प्रतिक्रियाएं
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में सोमवार को भारतीय टीम ने जीत लिया। किसी ने भी कल जब मैच शुरू हुआ तो यह नहीं सोचा होगा कि भारतीय टीम अंत इस प्रकार से जीत के साथ करेगी। क्योंकि जब कल भारतीय टीम मैदान पर उतरी थी उस वक्त भारतीय टीम को मैच बचाना पहली प्राथमिकता थी। लेकिन समय ने ऐसी करवट बदली की अंत में मैच इंग्लैंड बचाती हुई नजर आई और आखिरकार इंग्लैंड हार गई। भारत की जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज भारत की जीत को लेकर बेहद ही खुश नजर आए और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जारी की।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 सेशन में ऑल आउट कर दिया। और मैच 151 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम की जीत के मुख्य सूत्रधार रहे युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिन्होंने एक ही ओवर में जोश बटलर और जेम्स एंडरसन को आउट करते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी।
भारत की लौट टेस्ट में जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मैच की शुरुआत के समय भारतीय टीम “बचा पाएंगे क्या” अधिक कम टीमें हैं जो इस प्रकार से विदेशों में क्रिकेट खेलती हैं कमाल कर दिया लड़कों, भारतीयों को कभी भी अंडर एस्टीमेट ना करें।
वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा कि ” भारतीय टीम की शानदार जीत क्या चरित्र और क्या साहस दिखाया टीम ने हर खिलाड़ी नहीं है करके दिखाया इतने करीब से मैच देख कर अच्छा लगा।
हरभजन सिंह ने भी भारतीय टीम की जीत को लेकर कहा कि “क्या अद्भुत जीत है गेंदबाजों ने क्या कमाल का स्पेल डाला। शानदार खेल भारतीय टीम का।