RCB में जेमिसन को खेलने से हुआ बड़ा फायदा, अपने कप्तान कोहली को आउट करके दिया यह बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन मैदान पर चल रहा है लेकिन आज बारिश के चलते चौथे दिन का खेल भी देरी से ही शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में बारिश लगातार काम खराब रही है और अब ऐसा लग रहा कि मैच ड्रा पर ही समाप्त हो सकता है। वहीं अगर पहली पारी में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी को देखा जाए तो क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर ही रही है क्योंकि कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर विराट सेना की परेशानी बढ़ा दी है। जेमिसन ने पांच विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया और खास बात यह रही कि उन्होंने अपने कप्तान यानि की RCB के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी लिया।

बता दें की आईपीएल 2021 में कोहली की टीम ने जेमिसन पर करोड़ों रुपये लगाकर उन्हें अपनी टीम में रखा था जिसका फायदा अब उन्हें फाइनल मुकाबले में कोहली के खिलाफ खेलते हुए मिला है। जेमिसन ने कोहली का विकेट लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आईपीएल में मुझे कोहली के खिलाफ नेट्स में DUKE बॉल से गेंदबाजी करने का मौका मिला था लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि मैं जानता था कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसी गेंद के साथ मुकाबला हो सकता है और उस समय मुझे दिक्कत आएगी। इसलिए मैंने कोहली के खिलाफ में गेंदबाजी नहीं की थी और उसका मिल रहा है। मैंने पांच विकेट निकाले जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लेना मेरे लिए खास बात है।

बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई ,कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सिर्फ 217 रन पर ही समेट दिया। युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 5 विकेट निकालकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। और अब जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाज भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 101 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी है लेकिन अभी कप्तान विलियम्सन और टेलर की जोड़ी को तोड़ना बाकी है। आज सॉउथैंप्टन में बारिश एक बार फिर खलल डाल सकती है। लेकिन विराट कोहली की नजर अब अपने गेंदबाज़ों पर टिकी हुई है जो भारत की वापसी करवा सकते हैं।

MUST READ