रवि शास्त्री ने दिया टीम इंडिया को खास संदेश, कहा लीड्स टेस्ट मैच की हार को भूल जाएं और उस टेस्ट जीत को रखें याद
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है।ओवल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को एक खास संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का पूरा ध्यान ओवल टेस्ट मैच पर है उन्होंने कहा कि लीड्स टेस्ट मैच की हार को भूल जाएं और लॉर्ड्स टेस्ट मैच की जीत को याद रखें।
रवि शास्त्री ने कहा कि ” लीड्स टेस्ट मैच की हार को भूल जाएं और लॉर्ड्स टेस्ट मैच की जीत को याद रखें। मैं जानता हूं कि कहने और करने में बहुत अलग बात होती है। लेकिन हमें अच्छी चीजों को याद रखना चाहिए क्योंकि यह चीजें गेम में होती रहती है।
ओवल टेस्ट मैच में यह तो तय है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के ऊपर पूरी तरह से हावी होकर मैदान में उतरेगी। क्योंकि जिस तरह से लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार हुई है इस हार से खिलाड़ी कहीं ना कहीं आहत हुए हैं। और ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शारीरिक भाषा और खेल में बदलाव भी दिखाई देगा क्योंकि जब भी भारतीय टीम को कोई ऐसी हार मिलती है जो अप्रत्याशित होती है उसके बाद भारतीय टीम पूरी तरह से एक अलग टीम बनकर नजर आती है। और ओवल टेस्ट मैच में भी टीम कुछ इसी तरह का खेल दिखाएगी भारतीय टीम की कोशिश भी यही रहेगी कि ओवल टेस्ट मैच को जीता जाए।