क्वालीफायर 2 मुकाबले में बारिश ने डाला खलल, जाने कब शुरू होगा मैच

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले में फिलहाल बारिश ने खलल डाल दिया है और अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। फिलहाल मैदान पर बारिश रुक गई है और 7:45 बजे टॉस होना है और 8:00 बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा।

फिलहाल जो तस्वीरें मैदान पर दिखाई दे रही है उसमें गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम इस वक्त वार्म अप कर रही है। अब देखना यह है कि सिक्का किसकी किस्मत में उछलता है और पहले कौन सी टीम क्या करने का फैसला करती है।

अहमदाबाद में बारिश हुई है ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगी। और ऐसे में अगर गुजरात टॉस जीत जाती है तो उनके लिए यह खुशखबरी होगी क्योंकि मोहम्मद शमी नई गेंद से आग उगल सकते हैं और उनकी नई गेंद को झेल पाना बेहद मुश्किल भी हो सकता है।

MUST READ