भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच आज नागपुर में दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें नागपुर में लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से आज के मुकाबले में बारिश एक विलेन बन सकती है। भारत की टीम इस श्रृंखला में 1-0 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर आज का मुकाबला रद्द हो जाता हैं तो फिर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने के अवसर भी काफी बढ़ जाएंगे।
बारिश की वजह से भारतीय टीम ने नहीं की प्रैक्टिस
नागपुर में भारी बारिश की वजह से भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई अभ्यास नहीं किया। ऐसे में आज भारतीय टीम बिना अभ्यास के उतरती हुई दिखाई दे सकती है। अगर मौसम ठीक रहा तो मुकाबला होगा लेकिन यहां पर टॉस एक बार फिर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। क्योंकि बारिश की वजह से हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। लेकिन रोहित शर्मा की टॉस के मामले में किस्मत इस समय रूठी हुई चल रही है क्योंकि रोहित शर्मा भी लगातार टॉस हार रहे हैं।