दिल्ली में दुष्कर्म पीड़ित परिवार के साथ राहुल ने साझा किया फ़ोटो,भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

दिल्ली में 9 वर्षीय मासूम के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अब सियासत भी हावी होने लगी है। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। वहीं घटना को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित के माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं कि उनकी बेटी देश की बेटी न्याय की हकदार है। वही अब राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से कहा है कि दुष्कर्म पर राजनीति करना अच्छा नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को दिल्ली में दलित की बच्ची से दुष्कर्म दिखाई देता है लेकिन राजस्थान के रेप पर वह चुप हो जाते हैं संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर दुष्कर्म को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं समित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के नांगल में नन्हीं बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ यह दुखद है हम इसकी घोर निंदा करते हैं इसमें 4 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं वहीं कानून इस पर अपना काम कर रहा है लेकिन रेप के मामलों में अगर राजनीति की जाए तो यह राजनीति का सबसे निम्न स्तर होता है।

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं कि जब दिल्ली में रेप होता है तो वे ट्वीट करते हैं लेकिन क्या जब ऐसी ही घटनाएं राजस्थान में छत्तीसगढ़ में पंजाब मैया महाराष्ट्र में होती हैं तो क्या राहुल गांधी ऐसे पीड़ितों से मिलने गए। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है इसमें कोई दो मत नहीं उसे न्याय मिलना ही चाहिए लेकिन क्या राजस्थान की दलित बेटी छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी जिसके साथ जघन्य अपराध होता है क्या यह हिंदुस्तान की बेटियां नहीं है?

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि पिछले 6 महीनों में राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों में 30% की वृद्धि हुई है 2020 में राजस्थान में 13750 के दुष्कर्म के दर्ज हुए एनसीआरबी के अनुसार राजस्थान दुष्कर्म के मामले पर शीर्ष पर है।।

दुष्कर्म पीड़ित परिवार के साथ फोटो साझा कर किया कानून का उलंघन

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया है मुझे बेहद तकलीफ है उन्होंने बहुत गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया है उन्होंने अपने ट्वीट में उस दलित बच्ची के माता-पिता के फोटो ट्वीट किए हैं यह गैरकानूनी है। संबित पात्रा ने कहा कि आप गरीब परिवार को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। दलित माता-पिता को शायद इन कानूनों का पता नहीं होगा लेकिन आप लंबे समय से सांसद हैं आपको इन कानूनों का पता होना चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने कानून का उल्लंघन किया है एनसीपीसीआर इस बात का संज्ञान ले और राहुल गांधी को नोटिस भेजे। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी आप इस बात का जवाब दें नोटिस आये या ना आए आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए जवाब दीजिये की कि आपने यह गैर कानूनी काम क्यों किया है।

MUST READ