राहुल ने शेयर की किसान महापंचायत के समर्थन में पुरानी तस्वीर! भाजपा ने लगाए भ्रम फैलाने की राजनीति के आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए एक ट्वीट पर भाजपा ने उन पर हमला कर दिया है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चल रही किसान महापंचायत के समर्थन में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने किसानों की भीड़ से भरी हुई एक तस्वीर साझा की लेकिन इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला कर दिया और राहुल गांधी पर भ्रम की राजनीति करने के आरोप मढ़ दिए।
भ्रम की राजनीति में होता है राहुल गांधी का हाँथ
राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देश में जब भी भ्रम की राजनीति होती है ,झूठ की राजनीति होती है तो कहीं ना कहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हाथ होता ही है। पात्रा ने कहा कि आज फिर से एक बार राहुल गांधी ने भ्रम की राजनीति की है।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जमीन पर उतर कर राजनीति तो करते नहीं हैं लेकिन ट्विटर पर सक्रिय रूप से भ्रम की राजनीति करते हैं।संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए एक पुराने फोटो को वर्तमान का फोटो बताने की कोशिश की है किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर को साझा कर उन्होंने वर्तमान की तस्वीर बताना चाहा है।
राजनीति के कुकू चिड़िया बन चुके हैं राहुल
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज अध्यक्ष विहीन है पूरी तरह असमर्थ है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी उस कुकू चिड़िया की तरह हो गए हैं जो कभी भी मेहनत कर अपना घोंसला नहीं बनाती है बल्कि दूसरों के के घोसले में रहकर आनंद बनाती है। राहुल गांधी भी ठीक इसी तरह राजनीति के कुकू हैं। संबित पात्रा ने कहा कि दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने का प्रयास करना यह राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। संबित पात्रा का कहना है कि राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर में चल रहे किसान महापंचायत के समर्थन में यह तस्वीर साझा कर यह बताने का प्रयास किया है कि किसान आंदोलन में कितनी भीड़ उमड़ रही है।
बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने हजारों की भीड़ से भरी हुई एक तस्वीर साझा की साथ ही लिखा कि डटा है ,निडर है, इधर है भारत भाग्य विधाता। इसके साथ ही राहुल गांधी ने हैशटैग लगाकर किसान आंदोलन भी लिखा। हालांकि अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने कहीं भी मुजफ्फरनगर का जिक्र नहीं किया है लेकिन लगातार सिलसिलेवार क्रम में राहुल गांधी मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं ऐसे में उनकी यह तस्वीर भी किसान महापंचायत के समर्थन में मानी जा रही है जिसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया और भ्रम की राजनीति करने के आरोप लगा दिए।