प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार पर फूटा राहुल का गुस्सा, फटकार लगाकर बोले – क्यों निकल गई हवा ?
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल गाँधी की सांसदी जाने के ठीक एक दिन बाद हुई। ऐसे में राहुल गाँधी आज बेहद ही आक्रामक अंदाज में दिख रहे थे। इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी और अडानी के मुद्दे पर जमके हमले किये ही लेकिन इस बीच राहुल का एक पत्रकार पर भी गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल राहुल गाँधी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि भाजपा आपके खिलाफ ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है। तब इस सवाल पर राहुल गाँधी बुरी तरह बिफर गए। राहुल गाँधी ने पत्रकारों पर भाजपा समर्थित होने के आरोप ही लगा दिए। उन्होंने कहा कि पहले यहाँ के कुछ पत्रकारों ने कोशिश की और अब आप।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि आप इतना सीधे भाजपा के लिए क्यों काम कर रहे हो। राहुल ने पत्रकार पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ा घुमा फिराकर सवाल करो। राहुल ने कहा कि अगर आप भाजपा के लिए काम करना चाहते हैं तो अपनी छाती पर भाजपा का सिम्बल लगाओ और फिर सवाल पूछो। तब आपको उसी अंदाज में जवाब भी मिलेगा लेकिन एक पत्रकार बनने का दिखावा करने की कोशिश मत करो। इतना कहकर राहुल ने पत्रकार की ओर इशारा किया और कहा कि हवा निकल गई।