राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हो सकते हैं बंद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है दिल्ली के कैंट इलाके में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार की फोटो ट्विटर में शेयर करने के बाद राहुल गांधी की बुरे फंस चुके हैं। पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में पहले ही राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया तो वही अब उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाज गिर सकती है।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक को लिखा पत्र की कार्रवाई की मांग
राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट पहले से ही लॉक है वही अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर फेसबुक को पत्र लिखा है। आयोग ने फेसबुक को पत्र लिखकर मांग की है कि राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करता हुआ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जोकि कानून का उल्लंघन है। आयोग ने राहुल गांधी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से वह वीडियो हटाने और राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि आयोग का कहना है कि पोक्सो एक्ट के सेक्शन 23 के मुताबिक किसी भी नाबालिक दुष्कर्म पीड़ित के नाम पते तस्वीर या परिवार की पहचान से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा करना कानूनन अपराध है। वहीं राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट से और इंस्टाग्राम से पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करते हुए तस्वीर पोस्ट की जोकि पोक्सो एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के विरुद्ध है।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद से ही लगातार राहुल गांधी टि्वटर को लेकर विरोध जताने में लगे हुए हैं इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही ट्विटर के ऊपर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं टि्वटर अकाउंट लॉक होने के बाद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रियता बनाई हुई है लेकिन अब आयोग की मांग के बाद ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी को सोशल मीडिया के इन प्लेटफार्म से भी हाथ धोना पड़ सकता है।