राहुल गाँधी को लगा लालू यादव का श्राप,सांसदी जाने पर ये क्यों बोले गिरिराज सिंह ?
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सांसदी जाने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओ की बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गाँधी की सांसदी जाने के पीछे लालू यादव के श्राप को वजह बताई है। गिरिराज सिंह ने 10 साल पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस और राजद दोनों ही नेताओ को निशाने पर लिया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे…राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था.
राहुल के खिलाफ कार्रवाई, केंद्र सरकार की हताशा
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में 24 घंटे के अंदर जिस प्रकार से फैसला लिया गया है वह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हताशा में है। लोकतंत्र की प्रक्रिया होती है, कोर्ट का फैसला चुनाव आयोग में जाता है। चुनाव आयोग के माध्यम से वे स्पीकर के पास जाता है। ये सारी प्रक्रिया 10 घंटे में करना दिखाता है कि इसमें केंद्र सरकार की भूमिका है.