पैंगोंग झील को राहुल गांधी ने बताया, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल गांधी स्पाट्र्स बाइक चलाने हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे फार्मल ड्रेस पहले हुए हेलमेट हाथ में लिए हैं। पैंगोंग झील में फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग भी हुई थी। फिल्म के क्लाइमेक्स में आमिर खान और करिश्मा कपूर के सीन यहीं पर फिल्माए गए थे।