पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना! कहा-मैं हमेशा देश के साथ…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह ट्वीट उस वक्त आया है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए हैं ऐसे में कहीं न कहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट को पीएम मोदी के विदेश दौरे पर हमला भी माना जा सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उसे मित्रों की सरकार बताई है वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि वे हमेशा से देश के साथ थे और आगे भी हमेशा देश के साथ ही रहेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ है लेकिन देश अधिकार व आत्म सम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान ,मजदूर और विद्यार्थियों के साथ है ।राहुल गांधी ने आंगे कहा कि और मैं हमेशा देश के साथ हूं और रहूंगा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट में ‘मैं भारत के साथ’ हूं हैशटैग भी लगाया।

हालांकि अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की कहीं भी चर्चा नहीं की लेकिन जिस वक्त यह ट्वीट आया है और जिस लिहाज से राहुल गांधी देश के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं कहीं ना कहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी का यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर ही हैं ।ऐसे में राहुल गांधी कहना चाह रहे हैं कि पीएम मोदी तब जबकि देश में किसान मजदूर और विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में वे देश के साथ नहीं बल्कि विदेश दौरे पर जा रहे हैं और ऐसे में राहुल गांधी ने बताया कि मैं हमेशा देश के साथ हूं और रहूंगा।

MUST READ