राहुल गाँधी ने शेयर की नाव चलाकर स्कूल जाती छात्रा की तस्वीर,संध्या की कहानी सुन आ जायेंगे आपकी आँखों में आंसू

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में अकेले नाव चलाकर स्कूल जाती एक लड़की की तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। राहुल गाँधी ने जिस लड़की की तस्वीर शेयर की है उसका नाम संध्या है। तस्वीर के साथ राहुल ने संध्या के हौसले और जज्बे की जमकर सराहना की। राहुल ने कहा कि ये बच्ची मुश्किल परिस्तिथि ,ठप्प प्रशासन और अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी। राहुल ने कहा कि संध्या का सहस बहुत कुछ सिखाता है। हालाँकि राहुल गाँधी ने जहाँ संध्या के साहस की सराहना की तो वहीँ इस तस्वीर में बयां हो रही उत्तरप्रदेश की बदहाल हालत को लेकर सरकार पर हमला भी किया।

तस्वीर के साथ राहुल ने इस बच्ची के सम्बन्ध में जानकारी भी साझा की है। जिसमे बताया गया है कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से एक छात्रा का स्कूल ड्रेस में नाव चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि संध्या 11वी कक्षा की छात्रा है उसका पूरा घर बाढ़ के चलते डूब गया संध्या का परिवार घर की छत पर गुजर बसर करने को मजबूर है। लेकिन इन विपरीत हालातो में भी संध्या का उसकी पढाई के प्रति उत्साह और जज्बा कम नहीं हुआ। और वो जार रोज स्कूल इसी प्रकार नाव चलाकर जाती है।

संध्या के पास नहीं है स्मार्ट फोन ,दोस्तों ने बताया राहुल गाँधी ने शेयर की है फोटो

संध्या बेहद गरीब परिवार से है उसके पास अन्य दूसरे बच्चो की तरह स्मार्ट फोन नहीं है। जब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संध्या की यह तस्वीर शेयर की तो उसके गांव के लोगो और दोस्तों ने संध्या को यह बात बताई जिसे सुनके संध्या बहुत खुश हुई लेकिन स्मार्ट फोन न होने के चलते अबतक संध्या वह तस्वीर देख नहीं पायी है। हालाँकि अब संध्या अपने गाँव वालो और दोस्तों के बीच अलग ही सम्मान की दृष्टि से देखी जा रही है।

MUST READ