दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल गाँधी , कार्यकर्ताओ ने फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत ,पैदल जाएंगे माँ के दरबार में
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एक बार फिर अपने दो दिनों के दौरे पर गुरूवार को जम्मू कश्मीर पहुँच चुके हैं। राहुल गाँधी का घाटी पहुँचते ही एयरपोर्ट पर जम्मू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने स्वागत किया वहीँ जम्मू कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भी अपने नेता के आगमन पर बैंड बाजो के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल गाँधी के काफिले में गुलाब के फूल बरसाए गए साथ ही राहुल गाँधी जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए गए। राहुल गाँधी ने भी बाकायदा सभी कार्यक्रताओ का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दे कि राहुल गाँधी का एक महीने के भीतर यह जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा है। राहुल गाँधी पिछले दौरे में कांग्रेस पार्टी के भवन के उद्घाटन और एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे वहीँ इस बार राहुल गाँधी मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। मां वैष्णो देवी के दर्शन की यह यात्रा राहुल गाँधी पैदल ही पूरी करेंगे। पैदल ही माँ के दरबार पहुंचकर राहुल शाम की आरती में शामिल होंगे। राहुल की इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे।
अपने इस दो दिवसीय दौरे में राहुल गाँधी जम्मू में पार्टी के कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात कर बैठक करेंगे और कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। बता दे कि ठीक एक माह पहले राहुल गाँधी 9 अगस्त को जम्मू कश्मीर के दौरे पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था तो अपने कश्मीरी प्रेम को भी बताया था।