Article 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी,सियासी हलचल हुई तेज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय जम्मू- कश्मीर के दौरे पर सोमवार शाम श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब राहुल गांधी घाटी पहुंचे हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए 2 साल पूरे हो गए हैं ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से सियासी हलचल भी अब तेज हो गई हैं।
राहुल गांधी इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं ऐसे में सियासी गलियारों में राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर हलचल होना स्वाभाविक भी है इस बात में भी सियासी जगत कि नजरे बनी रहेंगे की घाटी में पहुंचकर 370 हटाये जाने के 2 साल पूरे होने पर राहुल गांधी क्या प्रतिक्रिया देंगे। बता दें कि आखरी बार राहुल गांधी अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के बाद विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ घाटी का जायजा लेने पहुंचे थे हालांकि तब प्रशासन के द्वारा उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था जिसके बाद अब 2 साल बाद फिर से राहुल ने घाटी पहुंचकर सियासी बाजार गर्म कर दिया है।
अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल गांधी इस सोमवार शाम जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे के शादी समारोह में शामिल होंगे वहीं मंगलवार के दिन राहुल गांधी गांदेरबल में स्थित गांधी खीर भवानी मंदिर के दर्शन करने जाएंगे साथ ही कई धार्मिक स्थलों में भी राहुल गांधी के जाने के कयास लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन भी राहुल गांधी करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।