‘जनता के मुद्दे उठाने वाले एकमात्र नेता है राहुल गांधी’ – युवक कांग्रेस ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय कमान सौंपने की मांग उठने लगी है इस बार यह मांग युवा कांग्रेस द्वारा प्रस्ताव पारित कर उठाई जा रही है। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा गोवा के पणजी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गोवा के पणजी में आयोजित की गई जहां युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से यह जिम्मेदारी राहुल गांधी के कंधों पर देने की मांग करते हुए यह प्रस्ताव पास किया गया है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कमान सौंपने के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है और युवक कांग्रेस द्वारा प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो जनता से जुड़े हर मुद्दे को मजबूती के साथ उठाते हैं। इसलिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए यह प्रस्ताव पास किया गया है।
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था तभी से कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सका है और सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनकर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। लेकिन अब एक बात पर कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी को लेकर यह मांग उठने लगी है हालांकि यह मांग पहले भी उठी थी लेकिन पार्टी के ही कई नेताओं ने दबी जुबान इसका विरोध भी किया था ।