‘राहुल गाँधी भी आदिवासी हैं ‘ MP में भारत जोड़ो यात्रा के मंच से क्यों लगे ये नारे ?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में पहुंच चुकी है। आज गुरुवार को एमपी में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन है।भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गाँधी के साथ प्रियंका गाँधी भी पदयात्रा करती नजर आई। प्रियंका की मौजूदगी से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश दिखा। प्रियंका गाँधी के साथ उनके पति और बेटे भी मौजूद थे। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पदयात्रा में मौजूद रहे।
राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा और आरएसएस पर लगातार हमलावर हैं। अब राहुल गाँधी आदिवासियों के मुद्दों पर आरएसएस और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच वे गुरुवार को मध्यप्रदेश के खंडवा पहुंचे जहाँ आदिवासी गौरव टंट्या मामा की जन्मभूमि है। राहुल गाँधी ने टंट्या मामा की जन्मभूमि परधाना पहुंचकर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की। इसके साथ ही राहुल गाँधी यहाँ आयोजित एक आदिवासी सम्मलेन में भी शामिल हुए। लेकिन जब राहुल मंच पर मौजूद थे तभी राहुल गाँधी भी आदिवासी हैं के नारे लगने लगे।
कांग्रेस नेता ने बताया राहुल गाँधी को आदिवासी
पारधाना में आयोजित आदिवासी सम्मलेन में जब राहुल गाँधी पहुंचे तो उनके स्वागत में कांग्रेस नेता ओमकार मरकाम ने नारे लगाते हुए राहुल को आदिवासी बताया। ओमकार मरकाम ने कहा कि आज मैं इस मंच से एक नारा देना चाहता हूँ। ओमकार मरकाम ने कहा कि ‘हमारे हिन्दुस्तान का निवासी है , राहुल गाँधी भी आदिवासी है ‘ . कांग्रेस नेता के साथ लोगो ने भी राहुल आदिवासी है के नारे लगाए।