राहुल गांधी ने नही दी पैरालंपिक विजेताओं को बधाई! अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना,जानिए आखिर क्या है सच
टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जिसको लेकर देशभर में जीत का उत्साह छाया रहा टोक्यो ओलंपिक में जहां भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर देश के आम आदमी से लेकर राष्ट्रपति तक ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई दी तो यही सिलसिला पैरालंपिक में भी जारी रहा। पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 19 पदक जीते खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और सियासी जगत के दिग्गजों ने बढ़ चढ़कर बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई खिलाड़ियों से सीधा फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी उनका हौसला भी बढ़ाया। लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है कि उन्होंने पैरालंपिक विजेताओं को बधाई नहीं दी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए ही अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर जहां लोक सभा सांसद तेजस्वी सूर्या खेलों के कार्यक्रमों का आयोजन करवा कर जागरूकता बढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे ही एक राजनैतिक पार्टी के युवा नेता है जो हमारे विजेताओं को बधाई देने से बच रहे हैं ।अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं मुझे नहीं पता। यहां अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन उनका इशारा सीधा-सीधा राहुल गांधी पर ही था बता दें कि राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों से कोई भी ट्वीट पैरालंपिक विजेताओं के लिए नहीं किया है ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान को राहुल गांधी पर हमला ही समझा जा सकता है।
क्या राहुल गांधी ने नही दी किसी खिलाड़ी को बधाई?
भाजपा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान की बात करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसा नहीं है कि किसी भी पैरालंपिक विजेता को बधाई नहीं दी है। राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए कुल 6 पैरालंपिक विजेताओं को उनकी जीत की बधाई दी है। राहुल गांधी ने अपना आखिरी ट्वीट पैरालंपिक खिलाड़ी विजेता को लेकर 6 दिन पहले किया था जिसमें उन्होंने सुमित अंतिल को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी थी लेकिन इसके बाद राहुल गांधी ने किसी भी खिलाड़ी को पदक जीतने की बधाई नहीं दी। पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 19 पदक जीते हैं जिनमें 5 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं इनमें से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही ट्वीट कर जीत की बधाई दी है।