नीट की परीक्षा को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला, कहा छात्रों की समस्या पर…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रहे हैं। चाहे वह मुद्दा बढ़ती हुई महंगाई का हो युवाओं की बेरोजगारी का हो किसानों के आंदोलन का हो या विद्यार्थियों की समस्या का हो। इन तमाम मुद्दों के साथ अब राहुल गांधी ने सरकार को नीट एग्जाम के मुद्दे में भी घेरने का प्रयास किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आंधी बनी बैठी है। राहुल गांधी ने मांग की है कि नीट एग्जाम को रद्द किया जाए विद्यार्थियों को एक उचित प्रयास दिया जाए।

बता दें कि मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट को स्थगित करने की मांग लगातार विद्यार्थी कर रहे हैं छात्रों की यह मांग है कि नीट की परीक्षा अन्य कई परीक्षाओं के साथ फंस रही है इसलिए इसे स्थगित कर दिया जाना चाहिए । लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नीट की परीक्षा टालने के लिए लगाई गई याचिका खारिज कर दी है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहा गया कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है पर वहीं परीक्षा को पुनः निर्धारित किया जाता है तो यह बहुत से छात्रों के लिए सही नहीं होगा ऐसे में परीक्षा अपने तय समय अनुसार ही आयोजित की। बता दे कि नीट 2021 की परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाना है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट की परीक्षा को लेकर सरकार पर छात्रों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए यह मांग की है कि नीट की परीक्षा को स्थगित किया जाए और छात्रों को एक उचित मौका दिया जाए। वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं को लेकर ध्यान नहीं दे रही है और अंधी बनी बैठी हुई है।

MUST READ