महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर किया वार कहा- मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली..
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी सरकार को किसी भी तरह से घेरने का मौका नहीं छोड़ते हैं हर मुद्दे पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार दोनों पर जमकर निशानेबाजी करते हैं। वहीं अब उन्होंने देश में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर वार किया है राहुल गांधी ने ट्वीट कर बढ़ती हुई महंगाई को मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली बताया है।
देश में महंगाई के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि’सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है?नहीं!क्यूँकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है’।
बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही राहुल गांधी सरकार को पेगासस, कृषि कानून और कोरोना के मुद्दे पर पूरी तरह घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ भी एकजुटता के साथ इन मुद्दों को लेकर सामने आ रहे हैं। वहीं उन्होंने सदन की कार्रवाई में अवरुद्ध को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला था उन्होंने कहा कि हम जनता के मुद्दे सदन पर रखना चाह रहे हैं क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है। वहीं अब ट्विटर के माध्यम से महंगाई के मुद्दे पर भी राहुल गांधी सरकार को घेरने की तैयारी में दिख रहे हैं।