टेस्ट में कप्तानी को लेकर रहाणे का बड़ा बयान, जानें विराट कोहली के साथ तुलना को लेकर क्या बोला…
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार तरीके से 2-1 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था जिसके बाद हर जगह रहाणे की कप्तानी की तारीफ होने लगी और उनकी तुलना विराट कोहली की कप्तानी से भी होने लगी लेकिन इसी के बीच अजिंक्य रहाणे ने कोहली का साथ देते हुए बड़ा बयान दिया है, रहाणे ने अपने बयान में कहा की उनके और कोहली के बीच कप्तानी को लेकर कोई भी लड़ाई नहीं चल रही है और उनके लिए विराट कोहली ही हमेशा टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे। इस बयान ने उन लोगों का मुंह भी बंद कर दिया जो अक्सर हर खिलाड़ी की किसी न किसी के साथ तुलना करते रहते है। रहाणे का मानना है की कोहली ने हमेशा टीम को सही रास्ते पर डाला है और उनके मार्गदर्शन में टीम ने बहुत सारी कामयाबी हांसिल की है।
अजिंक्य रहाणे ने अपने बयान में आगे कहा – जबतक कोहली टीम के साथ रहेंगे तब तक वह टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे पर जब वह किसी निजी कारण के चलते टीम के साथ नहीं रहते तो मैं टीम की कमान संभालने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। रहाणे ने आगे कहा – विराट कोहली ने टीम के लिए बहुत कुछ किया है और मेरा काम है जो उन्होंने किया है उस विजयरथ को हमेशा आगे लेकर जाना। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भारत वापस लौट गए थे और उसके बाद टीम की कमान अजिंक्य’रहाणे को दी गई थी, रहाणे ने भी किसी को निराश नहीं होने दिया और शानदार कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था।
जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे को कप्तान बनाया गया था तो विराट कोहली ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा था की मुझे यकीन है की रहाणे टीम को सही दिशा में लेकर जाएगा और उनके पास जो विदेशों में खेलने का अनुभव है उसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा। बस फिर रहाणे ने भी अपने पहले कप्तान कोहली को निराश होने का मौका नहीं दिया और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया की झोली में डाल दी। बता दें की जब विराट की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा 2018-19 में किया था तो उस सीरीज में भी भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती थी और उस विजयरथ को जारी रखते हुए रहाणे ने भी वही कारनामा एक बार फिर से दोहरा दिया। इस टेस्ट सीरीज के बाद ही सबने अजिंक्य’रहाणे की तुलना विराट कोहली से करनी शुरू कर दी और मांग उठा दी की रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया जाए।
अब देखना होगा की विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ किस तरीके का प्रदर्शन दिखाती है क्योंकि अब टीम में 3 सीनियर खिलाड़ी मौजूद है, कोहली तो टीम के कप्तान है ही, वहीं उनका साथ देने के लिए टीम में उपकप्तान रहाणे और रोहित शर्मा भी है। लेकिन इंग्लैंड टीम को इस टेस्ट सीरीज में कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि इंग्लैंड भी शानदार फॉर्म में चल रही है और श्रीलंका में जाकर टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आई है। ऐसे में अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे को भूलकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर ध्यान देना होगा। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रुट भी बोल चुके है की भारत को उनकी धरती पर हराना कठिन चुनौती होगी पर हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।