परिणीति के प्यार में इस कदर डूबे राघव,एयरपोर्ट के इस वीडियो देखकर लोगो ने जमकर किये रिएक्शन

बॉलीवुड की इशक़जादी यानी की परिणीति चोपड़ा जल्द ही यंग पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने वाली है। इस क्यूट और खूबसूरत कपल की शादी इस महीने की 24 सितम्बर को होने जा रही है। खबर तो ये भी है कि 17 सितम्बर से ही शादी की रस्मे जोरो शोरो से देखने को मिलेंगी। इस बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिल्ली पहुँच गई। अब परिणीति दिल्ली आएं और राघव उन्हें रिसीव करने भी न पहुंचे,ऐसा भला हो सकता है क्या ?

परिणीति चोपड़ा जैसी ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची वैसे ही उनके मंगेतर राघव भी वहां पहुँच गए। दोनों के बाहर निकलने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आये हैं। इस वीडियो में देखने मिला है कि राघव किस कदर अपनी मंगेतर के प्यार में डूब चुके हैं। दरअसल राघव और परिणीति ने मैचिंग वाली आउटफिट्स पहनी हुई हैं। जब लोगो की नजर इस पर पड़ी तो जमकर रिएक्शंस भी आएं।

बेहद ही क्यूट लगा कपल

परिणीति चोपड़ा और राघव की जोड़ी इस आउटफिट्स में बेहद ही क्यूट लगी। दोनों ने स्काई ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई थी। परिणीति ने एक कैप भी पहनी हुई थी जिसपर राघव के नाम का ‘आर’बना हुआ था। सोशल मीडिया में कपल का यह वीडियो अब जमकर पसंद किया जा रहा है।

MUST READ