आर अश्विन की पत्नी ने ओवल टेस्ट में अश्विन को जगह ना मिलने पर सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार से ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ। जब विराट कोहली और जो रूट मैदान पर टॉस के लिए उतरे तो जो रूट ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन जब विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उस प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन नदारद दिखे। रविचंद्रन अश्विन के प्लेइंग इलेवन में नजर ना आने के बाद सोशल मीडिया में फैंस और क्रिकेट दिग्गज भी हैरानी जताते हुए नजर आए। इसी बीच आर अश्विन की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आर अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती है हर मैच के बाद उनकी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दिखाई देती है। कुछ ऐसा ही तब हुआ जब रविचंद्रन अश्विन को ओवल टेस्ट में मौका नहीं मिला और आर अश्विन की पत्नी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमे जिसमे उनकी बेटी दूरबीन लेकर मैच देखते दिखाई दे रही है।
Looking for @ashwinravi99 pic.twitter.com/SCmooAmqHX
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) September 2, 2021
दरअसल रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने कैप्शन में लिखा कि। “रविंचंद्रन अश्विन को देख रही है।
इस ट्वीट के बाद साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि रविचंद्रन अश्विन की पत्नी भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए ना देख बेहद नाराज नजर आ रही है। और कहीं ना कहीं यह नाराजगी बनती भी है क्योंकि रविचंद्रन जैसा विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज अगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है तो कहीं ना कहीं यह निराशाजनक भी है।