मुझे गर्व है कि मैं भारत के लिए खेलने वाला पहला इंग्लैंड का व्यक्ति हूं,इंग्लिश फैन ने किया ट्वीट
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराते हुए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास रच दिया। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऐसा वाकया हुआ जब एक इंग्लिश फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर भारत की 69 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया था और वह यह कहना चाह रहा था कि मैं भी भारतीय टीम का हिस्सा हूं।
New Indian player at Lord's – name is Jarvo with jersey number 69.😂😂#INDvENG pic.twitter.com/XGHhZjrU4X
— Naveen MB Vizag 🔔 (@NaveenMBVizag) August 14, 2021
दरअसल इस इंग्लिश फैन का नाम जार्वो है जो मैदान पर सिक्योरिटी तोड़कर घुस गया था और भारतीय टीम की जर्सी पहना हुआ था। वह कह रहा था कि मैं भी भारतीय टीम का हिस्सा हूं फिर सिक्योरिटी ने उसे समझा-बुझाकर मैदान के बाहर भेजा। जिसके बाद मोहम्मद सिराज भी जोर जोर से उस इंग्लिश फैन को देखकर हंसने लगे थे। अब भारतीय टीम के लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इस इंग्लिश फैन ने ट्वीट किया है और फिर से लाइम लाइट बटोर ली है।
Yes, I am Jarvo that went on the pitch. I am proud to be the first white person to play for India!!!!!@timesofindia @ndtv @DailyMirror @IndianExpress pic.twitter.com/sIpxEbb94n
— Daniel Jarvis (@BMWjarvo) August 14, 2021
मैच खत्म होने के बाद जार्वो ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हां मैं जार्वो हु जो पिच पर गया था। मुझे गर्व है कि मैं भारत के लिए खेलने वाला पहला गोरा व्यक्ति हूं।