प्रियंका गांधी ने एक तीर के सहारे साधा पीएम मोदी और योगी पर निशाना,कहा -BJP कर रही नम्बर वन होने का झूठा प्रचार
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सक्रियता से जुटी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के हर मुद्दों पर प्रियंका गांधी अपनी पैनी नजर बनाए हुई हैं और मौका मिलते ही सीधे सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हमला कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैले वायरल बुखार और डेंगू के कारण 100 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू और बुखार से हुई इन मौतों को लेकर कांग्रेस यूपी में योगी सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिरोजाबाद में डेंगू और बुखार के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ना मिलने पर योगी सरकार पर तो हमला किया ही साथ ही प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में नंबर वन आने पर भी इशारों इशारों में ही निशाना साध दिया।
जहां एक ओर प्रियंका ने यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में जारी वैश्विक नेताओं में लोकप्रियता में पहले पायदान पर आने पर भी हमला कर दिया। दरअसल प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिरोजाबाद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की एक खबर पोस्ट की जिसमें बताया गया कि फिरोजाबाद में डेंगू और बुखार से पीड़ित मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल रही है और आलम यह है कि परिजनों को कंधों पर उठाकर बच्चों को अस्पताल लेकर आना पड़ रहा है।
इस मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार को यह समझ जाना चाहिए कि हर जगह “नंबर वन” होने के झूठे प्रचार की होर्डिंग लगाकर प्रदेश का हाल नहीं सुधरेगा जनता को ना एंबुलेंस मिल रही है और ना अस्पताल में बेड और ना सही इलाज है।
प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान में कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया लेकिन जिस लहजे से प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार नंबर वन होने के झूठे प्रचार की होर्डिंग लगा रही है इसे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि प्रियंका गांधी का निशाना सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में नंबर वन आने पर है।