पृथ्वी शॉ इस सीजन में काफी ज्यादा रन बनाएंगे, दिल्ली कैपिटल के कोच का बड़ा बयान
आईपीएल का आगाज होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और इसी बीच दिल्ली कैपिटल की टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है। रिकी पोंटिंग का मानना है कि यह सीजन पृथ्वी शॉ के लिए बेहद बड़ा होने वाला है और इस सीजन में पृथ्वी शॉ काफी सारे रन बना सकते हैं।
पृथ्वी शॉ के लिए यह सीजन होगा काफी बड़ा साबित: रिकी पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल की टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा कि ” मेरे हिसाब से इस सीजन हम असली पृथ्वी शॉ को देखने वाले हैं। इस साल पृथ्वी शॉ फिजिकली रूप से काफी अच्छे शेप में नजर आ रहे हैं। मैंने पहले उन्हें इस तरह से नहीं देखा था। मैंने उनसे उनके एटीट्यूड और वह किस तरह से तैयारी कर रहे हैं इसको लेकर बातचीत की थी। ईमानदारी से कहूं तो यह सीजन पृथ्वी शॉ के लिए काफी बड़ा होने वाला है।
आपको बता दें आईपीएल में पृथ्वी शॉ का 2021 का सीजन काफी अच्छा रहा था जहां उन्होंने 31 से ऊपर की औसत से 479 रन बनाए थे और काफी बेहतरीन पारियां खेली थी। लेकिन उसके बाद से भी उन्होंने अच्छी पारियां तो खेली है लेकिन वह बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए हैं।